इन्दौर | इंदौर रेल्वे स्टेशन से राज्य शासन महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज 11 वीं ट्रेन इंदौर से जगन्नाथपुरी के लिये 315 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। ट्रेन को विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा उन्होंने फूल माला पहना कर तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने तीर्थ यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना राज्य शासन की एक अभिनव योजना है। इस योजना का लाभ भाग्यशाली लोगों को ही मिलता है। हर वृद्ध की अंतिम इच्छा यही होती है कि वह जीते जी कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा अवश्य करे। उन्होंने तीर्थ यात्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल ऑफिसर श्री शरद श्रोत्रिय ने तीर्थ यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो यात्री लकी ड्रा में चयनित नहीं हुए हैं, उन्हें बिना किसी आवेदन के अगली यात्रा में मौका मिलेगा। इस ट्रेन में 315 तीर्थ यात्री और 11 अनुरक्षक (गाइड) हैं। यह इस स्टेशन से 11 वीं विशेष तीर्थ यात्रा ट्रेन आज रवाना हो रही है। 11 अक्टूबर, 2012 से अब तक इंदौर संभाग के 3 हजार 636 तीर्थ यात्री काशी, रामेश्वरम्, तिरूपति, अजमेर, जगन्नाथपुरी की यात्रा कर चुके हैं। अगली विशेष ट्रेन 24 अगस्त को रामेश्वरम् के लिये रवाना होगी।
इस अवसर पर इंदौर शहर से जगन्नाथपुरी यात्रा पर जा रही श्रीमती अन्नपूर्णा बाई (मुसाखेडी),श्री नीमराज (राजेन्द्र नगर), श्री लल्लुप्रसाद (मुसाखेडी), श्रीमती चंद्रकला बाई (यादव नगर), श्रीमती गीताबाई (राधाकृष्ण नगर) ने चर्चा के दौरान बताया कि हम बड़े सौभाग्यशाली हैं कि हमें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा जाने का मौका मिला है। यह ट्रेन ठीक दोपहर 2 बजे रवाना हो गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री और उनके परिजन मौजूद थे। परिजनों ने तीर्थ यात्रियों को गले मिलकर भावभीनी बिदायी दी।