भोपाल। परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं है। मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर बेटा और बेटी को समान माने और सबकी सेवा करें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले की तहसील बुधनी के धार्मिक स्थल बान्द्राभान के रुद्र ब्रह्मचारी तपस्वी जोगेश्वरी बाईराम माताजी तपोवन आश्रम में उपस्थित जन-समूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्रम में आचार्य स्वामी श्री राजकमल दासजी वेदांती महाराज द्वारा की जा रही राम-कथा का श्रवण किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने नर्मदा शुद्धिकरण की 1300 करोड़ रुपये लागत की योजना तैयार की है। इस योजना का शुभारंभ माह अप्रैल में नर्मदा के उद्गम-स्थल अमरकंटक से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विश्व के पहले गौ-अभयारण्य की स्थापना प्रदेश में शाजापुर जिले के ग्राम सालरिया में की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण योजना के माध्यम से सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बान्द्राभान में माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास एवं जनता की खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर वन मंत्री श्री सरताज सिंह, अध्यक्ष मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड श्री रामपाल सिंह, अध्यक्ष वन विकास निगम श्री गुरुप्रसाद शर्मा, अध्यक्ष मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम श्री तेज सिंह सेंघव, अध्यक्ष राज्य भण्डार गृह निगम श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, अध्यक्ष मार्कफेड श्री रमाकांत भार्गव, अध्यक्ष मध्यप्रदेश बीज निगम श्री मधुकर राव हर्णे और श्रीमती साधना सिंह चौहान के अलावा जिले के जन-प्रतिनिधि एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *