भोपाल । बहुप्रतीक्षित डबल डेकर का आज ट्रायल किया गया। हबीबगंज स्टेशन से इसे सुबह छह बजे रवाना किया गया। बिना किसी परेशानी के यह ट्रेन इंदौर पहुंची। टे्रन इंदौर पहुंची इसके बाद उज्जैन के लिए रवाना किया गया। ट्रायल व्हाया उज्जैन मक्सी रूट पर किया गया। रेल प्रशासन का ट्रायल का प्रयास आज लगभग सफल माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार डबल डेकर के ट्रायल के दौरान सीआरएस के प्रतिनिधि, आरडीएसओ लखनऊ के अधिकारी सहित वरिष्ठï मंडल यांत्रिक इंजीनियर अमितोज वल्लभ, वरिष्ठï मंडल विद्युत इंजीनियर आर.के.सिंह एवं मंडल के वरिष्ठï विद्युत इंजीनियर ए.के.सिन्हा सहित पश्चिम रेलवे रतलाम के अधिकारी मौजदू थे। डबल डकर को तय समय 9.40 बजे इंदौर पहुंचना था, गाड़ी 10.10 बजे लगभग तीस मिनट लेट पहुंची। इंदौर के प्लेटफार्म का कुछ हिस्सा भी तोड़ा गया है। टे्रन आज जब शाम साढ़े सात बजे भोपाल वापस आएगी तो इसकी सही स्थिति का पता चलेगा। इस ट्रायल की फायनल रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि रेल मंत्री पवन बंसल द्वारा इस डबल डेकर का लोकार्पण शीघ्र ही किया जा सकता है। फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि इंदौर-भोपाल के बीच जल्द ही डबल डेकर की सौगात यात्रियों को मिल सकेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा व्यापारी वर्ग को मिलेगा। 17 अप्रैल से डबल डेकर को चलाने के प्रयास रेल विभाग द्वारा किए जा रहे हैं।