डबरा यूपी रोड एक्सीडेंट में डबरा के रहने वाले 3 छात्र की मौत हो गई. यूपी पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कर डबरा लेकर पहुंची और परिजनों को सौंपा. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
यह घटना के यूपी के फर्रुखाबाद की है. बताया जा रहा है कि तीनों छात्र इटावा से परीक्षा देकर मथुरा-वृन्दावन गिर्राजजी परिक्रमा के लिए बाइक से निकले थे. इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतकों में 22 वर्षीय सचिन, 21 वर्षीय भूपेंद्र और आरुषि शामिल हैं. बताया जा रहा है कि छात्र मैनपुरी जिले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.