राजगढ़। मध्यप्रदेश में राजगढ़ के अंतर्गत आने वाले सारंगपुर में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इंदौर में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, ब्यावरा शहर की ग्रामीण बैंक में पदस्थ दिनेश शर्मा अपनी कार क्रमांक MP 09 WF 5211 में अपनी दोनों बेटियों दीपिका, पल्लवी और उनके तीन बच्चों निशिका, इधांत और इदिका को लेकर शॉपिंग कराने के लिए इंदौर जा रहे थे।
उसी दौरान सारंगपुर में उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें सवार चार साल का इधांत उछलकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो साल की निशिका ने शाजापुर अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर हालत के चलते दिनेश शर्मा और उनकी छोटी बेटी पल्लवी को इंदौर अस्पताल में रेफर किया गया था।
जिसमें बताया जा रहा है की इलाज के दौरान दिनेश शर्मा ने भी दम तोड़ दिया। इदिका और दीपिका भी घायल हैं, जिनका सारंगपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले में सारंगपुर थाना प्रभारी संतोष वाघेला का कहना है कि सड़क हादसे में हमारे पास दो लोगों की मौत का आंकड़ा है, तीसरी मौत की जानकारी अभी हमें प्राप्त नहीं हुई है।