ग्वालियर। मध्यप्रदेष के भिण्ड जिले के ऊमरी में करवा चैथ की रात बिजली के तार की चपेट में आकर बैलगाड़ी सवार दंपती और उनकी 6 साल की बेटी की मौत हो गई। इस हादसे में दोनों बैल भी मर गए। दो लोग झुलस गए। बिजली के तार जमीन से चार फीट ऊंचाई पर झूल रहे थे।
ऊमरी पुलिस के अनुसार भिण्ड जिले के ऊमरी थाना के नुन्हाटा गांव के नजदीक अमर सिंह का पुरा के पास परिवार बैलगाड़ी से जा रहा था। गृहस्थी का सामान भी साथ था। जमीन से चार फीट ऊंचाई पर बिजली के तारों से टकरा गए। करंट की चपेट में आते ही दोनों बैल जमीन पर गिर गए। बैलगाड़ी चला रहे श्याम सिंह, उसकी पत्नी चिरैया और छह साल की बेटी की मौके पर मौत हो गई।

इसके अलावा गाड़ी पर श्याम सिंह की मां केताबाई 85 साल और एक रिश्तेदार कप्तान सिंह सभी निवासीगण भिण्ड दोनों ही गंभीर रूप से करंट से झुलस गए। घायलों को भिण्ड के षासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं अमरसिंह का पुरा गांव के लोग भी मौके पर आ गए। नुन्हाटा, ऊमरी और आस पास क्षेत्र में रहने वाले लोहपीटा समाज के लोग मौके पर आ गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्ट मार्टम गृह में रखवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *