मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस में एक कोचिंग सेंटर के बाहर 2 स्कूली छात्राओं में लडाई हो गई। एक छात्रा ने दूसरी के बाल पकड़कर सडक पर पटक दिया। इसके बाद 2 सहयोगी छात्राओं के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे लात-घूंसे मारे।

एक लड़की ने गला पकड़कर दबा दिया। गुस्साई छात्राओं ने लड़की के बैग में पानी डाल दिया, जिससे उसके नोट्स भीग गए। छात्राओं की मारपीट का वीडियो एक ने बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने पर पुलिस ने बताया अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।

कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी की रसोइया गली स्थित एक कोचिंग सेंटर के सामने आज शनिवार को दो छात्राओं के बीच चुगलखोरी को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस दिन तो मामला कोचिंग के भीतर ही शांत हो गया। अगले दिन सोमवार को जब दोनों का कोचिंग में सामना हुआ तो फिर विवाद हो गया। कोचिंग क्लास खत्म होने के बाद जैसे ही छात्रा बाहर आईं, दूसरी छात्रा ने अपनी 2 सहेलियों के साथ उसे घेर लिया। पहले दोनों के बीच जमकर बहस हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई। बीच सड़क पर गिराकर जमकर लात-घूंसे बरसाए गए।

वीडियो वायरल होने के बाद मामला कैलारस पुलिस तक भी पहुंचा। छात्राओं के पालक कैलारस थाने तक पहुंचे। लेकिन समझौता कर लिया। कैलारस थाना प्रभारी कुशवाह का कहना है कि दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया है।