ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नगरीय प्रशासन एवं आवास के प्रमुख सचिव संजय दुबे और नगरीय प्रशासन एवं आवास और जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने ग्वालियर और चंबल संभाग के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक में कहा शहर को सुंदर रखने की जिम्मेदारी आप सब की है। इस कार्य में समाजसेवी संस्थाओं व पार्ष्सदों को भी सहयोग लिया जाए।

बैठक में कार्य में रुचि नहीं लेकर लापरवाही बरतने वाले नगर पंचायत कैलारस के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष शर्मा, नगर पंचायत विजयपुर के उपयंत्री अभय प्रताप सिंह चौहान व नगरपालिक निगम ग्वालियर के उपयंत्री विष्णु पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं मुरैना जिले की नगर पंचयात पोरसा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी बालकृष्ण कौरव, ग्वालियर जिले के डबरा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजबाबू गुप्ता, दतिया के बाबूलाल कुशवाह, मुरैना जिले की अम्बाह के रामनिवास शर्मा, बडोनी के विजय बहादुर सिंह, अशोकनगर जिले के साढोरा के रवि बूनकर, शिवपुरी के कृष्णकांत पटेरिया को कारण बताओं नोटिस दिए गए है।

नगरपालिका अधिकारियों से कहा गया है कि वह शहर को सुंदर बनाए। डोर टू डोर कचरा उठाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। नगरपालिका अधिकारी वार्डो में साफ-सफाई का प्रतिदिन अवलोकन करें। जो कर्मचारी कार्य में रुचि नहीं ले रहे है और बराबर लापरवाही बरत रहे है उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *