मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के खेरिया गांव से तीन दिन ससुराल में रहकर एक दुल्हन ससुराल से जेवर समेटकर रात में छत से कूदकर भाग गई। घटना से आहत पति और ससुर लड़की के घर गए तो पिता ने कह दिया कि उनकी लड़की को गिरफ्तार करा दो। पीड़ित परिवार ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मुरैना जिले के पोरसा क्षेत्र के खेरिया निवासी सुरजीत माहौर (24 साल) की शादी पोरसा के तुस्सीपुरा निवासी रामवीर माहौर की बेटी ज्योति के साथ 8 मई 2021 को हुई थी। शादी के बाद ज्योति अपने ससुराल आ गई। उसके दो दिन बाद 10 मई को उसकी दूसरी विदा हो गई। तीन दिन वह हंसी-खुशी अपने पति और ससुराल वालों के साथ रही। 13 मई को रात को खाना खाने के बाद ज्योति घर में बने अलग कमरे में सोने चली गई। अगली सुबह जब घर के सदस्य जागे तो देखा घर से दुल्हन गायब है। ससुरालियों ने उसे आस-पास खोजा लेकिन वह नहीं मिली।
जब उन्होंने बहू ज्योति के जेवर तलाशे तो वह भी गायब मिले। जेवर लगभग 6 लाख रुपए के बताए गए हैं। जेवर गायब होने पर वे समझ गए कि उनकी बहू घर से भाग गई है। पति सुरजीत और उसके पिता तुरंत ज्योति के पिता से मिलने पहुंचे और उन्हें पूरी बात बताई। लड़की के पिता रामवीर माहौर ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उसको पुलिस में पकड़वा दो।
ससुराल से जाते वक्त ज्योति अपने पति का मोबाइल भी ले गई, जिससे वह किसी को फोन भी न लगा सके। घटना के बाद दोनों-पिता पुत्र ने उसे उसकी सभी रिश्तेदारों के यहां तलाशा लेकिन वह नहीं मिली।