दिल्ली में ऐम्स से अधचिनी मोड़ के बीच संदिग्ध हालत में घूम रहीं 29 विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। साउथ दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई इस इलाके में हर रात इस तरह से कुछ संदिग्ध महिलाओं के सक्रिय होने की शिकायत पर की थी। इसके बाद पुलिस ने रविवार रात यह कार्रवाई की।

डीसीपी रोमिल बानिया के मुताबिक, इन सभी को एफआरआरओ के सामने पेश किया गया। इनसे भारत में आने के वैध दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया तो ये कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इनसे दिल्ली में आने का कारण पूछा और यह भी पूछा गया कि यह कौन से वीजा पर यहां आईं हैं। इस बारे में यह कोई जानकारी नहीं दे सकीं।

एफआरआरओ की ओर से इन सभी 29 महिलाओं को 10 दिन का समय दिया गया है कि वह दिल्ली में रहने के लिए अपने पास जरूरी दस्तावेज पेश करें। इसमें पासपोर्ट और वीजा आदि इन्हें दिखाना होगा। अगर इनके पास वैध दस्तावेज मिले तो ठीक है, वरना इन सभी को इनके देश डिपोर्ट कर दिया जाएगा। सारी महिलाएं अफ्रीकन देशों की हैं। फिलहाल इन सभी को तिहाड़ जेल की निर्मल छाया में भेज दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *