ग्वालियर । अनुराग अब दूसरों के घरों को सजाकर (होम डेकोरेशन) कर अपने घर में खुशी का उजाला फैलायेंगे, तो सगुन अब दूसरे के घरों में चौका-बर्तन नहीं सिलाई करके परिवार की गाड़ी चलायेंगीं।
दुर्घटना में दिव्यांग हो चुके छुट्टन किराना दुकान के मालिक होंगे तो राजवीर छत ढ़ालने के लिये किराए पर सेंटिंग मटेरियल नहीं लेंगे, इस सबके मालिक वे अब खुद होंगे। अनवर मियाँ ड्रायवर से अब ई-ऑटो के मालिक बन गए हैं। संभागीय ग्रामीण हाट बाजार में शुक्रवार को आयोजित हुए मेगा ऋण वितरण एवं डिजिटल इंडिया शिविर में कलेक्टर राहुल जैन ने इन सभी को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण-अनुदान के स्वीकृति पत्र व चैक सौंपे।
शिविर में कुल मिलाकर 285 हितग्राहियों को विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिये लगभग 7 करोड़ 17 लाख रूपए का ऋण-अनुदान वितरित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ नीरज कुमार सिंह व लीड बैंक प्रबंधक दीपक जैन सहित विभिन्न बैंकों के समन्वयक व विभागीय अधिकारी मौजूद थे। शिविर में कैशलेस ट्रांजेक्शन और डिजिटल इंडिया के बारे में भी हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही नगर निगम, जिला पंचायत तथा अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने काउण्टर पर हितग्राहियों के आवेदन फॉर्म की पूर्तियाँ कराई गईं।
कलेक्टर राहुल जैन ने इस मौके पर लाभान्वित हितग्राहियों से कहा कि आप सब बेहतर ढंग से अपनी यूनिट चलाकर खुद आत्मनिर्भर बनें, साथ ही औरों को भी रोजगार दें। उन्होंने सभी हितग्राहियों से कहा कि समय से ऋण अदायगी भी करते जाएँ, जिससे आगे भी उन्हें बिना किसी कठिनाई के आर्थिक सहायता मिलती रहे।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनाओं के तहत आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को भी मुख्यमंत्री स्वरोजगार व युवा उद्यमी योजना के तहत ऋण-अनुदान दिलाने को कहा। साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार की संभावनाओं को ध्यान में रखकर हितग्राहियों की यूनिट मंजूर करें। जैन ने कहा सरकार की योजनाओं के तहत स्थापित स्वरोजगारमूलक यूनिट का अवलोकन जनप्रतिनिधियों को भी कराया जाए।
शिविर में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विभिन्न स्वरोजगारमूल योजनाओं के तहत सर्वाधिक ऋण-अनुदान वितरित किया। इनके अलावा एसबीआई, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, ओबीसी बैंक, इलाहबाद बैंक सहित अन्य बैंकों द्वारा भी अपने काउण्टर लगाकर नए हितग्राहियों के आवेदन भरे। साथ ही ऋण-अनुदान का वितरण भी किया। बैंकर्स के सहयोग के लिये विभिन्न विभागों द्वारा भी काउण्टर लगाए गए। लीड बैंक प्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि नगदी रहित (कैशलेस ट्रांजेक्शन) के प्रोत्साहन, बैंक खातों से आधार लिंकिंग, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं का रिन्यूवल इत्यादि गतिविधियाँ भी शिविर में हुईं।