ग्वालियर । अभी तक जो परिवार घास-फूस के झोंपड़े अथवा पाटौर में दीपावली मनाते आए हैं, वे इस साल अपने खुद के पक्के घर में दीप मालायें सजाकर दीपोत्सव त्यौहार मनायेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सरकार ने इन सभी के लिये पक्के आवास बनवाए हैं। धनतेरस की पुण्य बेला में केन्द्रीय पंचायतीराज, ग्रामीण विकास एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जिले के ऐसे ही 2714 परिवारों को पक्के आवासों में गृह प्रवेश कराया।
विकासखण्ड घाटीगाँव के ग्राम बरई में प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत धनतेरस पर नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रमों में मौजूद हितग्राहियों से केन्द्रीय मंत्री ने बरई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया।तोमर ने यज्ञ मण्डप में बरई के सभी 25 दम्पत्ति (हितग्राही) के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और नए घरों में मंगल कलश स्थापित कर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। केन्द्रीय मंत्री तोमर जब गब्बर व मांगी आदिवासी को गृह प्रवेश कराने पहुँचे तो इन दोनों हितग्राहियों की खुशी से आँखें छलक आईं। इस कार्यक्रम के साथ-साथ बरई में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष मनीषा भुजवल सिंह ने की। इस अवसर पर विधायक भारत सिंह कुशवाह, लाखन सिंह यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम, साडा अध्यक्ष राकेश जादैन, जनपद पंचायत घाटीगाँव की अध्यक्ष रामकुँअर, जिला पंचायत व जनपद पंचायत के अन्य सदस्यगण समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर राहुल जैन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
सामूहिक गृह प्रवेश समारोह को संबांधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाए जा रहे उच्च कोटि के आवास अब गाँव की पहचान बन रहे हैं। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि धनतेरस के अवसर पर ग्वालियर जिले के 200 गाँवों के 2714 परिवारों को गृह प्रवेश मिला है। तोमर ने कहा कि हर पक्के आवास के साथ-साथ उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन व सिलेण्डर सहित रसोई, शौचालय व स्नानागार भी बनवाए गए हैं। साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति के तहत नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन भी हर परिवार को दिया गया है। उन्होंने कहा वर्ष 2019 तक जिले के ग्रामीण अंचल में 5 हजार पक्के मकान बनाने का लक्ष्य है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में 11 लाख और देश भर में एक करोड़ मकान वर्ष 2019 तक बनाए जायेंगे। तोमर ने ग्वालियर जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये जिला प्रशासन व जिला पंचायत परिवार को बधाई दी।
केन्द्रीय मंत्री ने किसानों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई “भावान्तर भुगतान योजना” की सराहना की। साथ ही कहा अल्प वर्षा से निर्मित हुई विपरीत स्थितियों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने ग्वालियर जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिले के उन 119 हलकों मे जहाँ 25 प्रतिशत से कम औसत वर्षा हुई है, वहाँ के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति राशि मुहैया कराने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही हर गाँव में मनरेगा के तहत जरूरतमंदों को पर्याप्त रोजगार मुहैया कराने के इंतजाम भी किए गए हैं। तोमर ने कहा कि सूखे की स्थिति को ध्यान में रखकर सरकार ने बकाया विद्युत बिल की 20 प्रतिशत राशि जमा करने पर खराब ट्रांसफार्मर बदलने के आदेश जारी किए हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा यादव ने धनतेरस पर गृह प्रवेश कर रहे सभी हितग्राहियों को बधाई दी। विधायकलाखन सिंह यादव ने अपने उदबोधन में ग्वालियर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के निर्णय की सराहना की। विधायक भारत सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश में गाँव, गरीब व किसानों के लिये समर्पित सरकारें काबिज हैं, इससे ग्रामीण विकास को गति मिली है।
कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि राजस्व व वन विभाग समन्वय स्थापित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के उन सभी हितग्राहियों को भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र मुहैया करायेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों से कहा कि जिले में विशेष राजस्व अभियान के तहत शतप्रतिशत लंबित नामांतरण, सीमांकन एवं बटवारा आदि प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। यदि किसी का प्रकरण अभी भी लंबित हो तो वह जिला प्रशासन के ध्यान में लाए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले में सीएससी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण आदि सेवायें मुहैया कराने का काम शुरू हो गया है।

गाँवों में हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत जिले के विकासखण्ड डबरा की 80 व भितरवार की 82 ग्राम पंचायतों को हाईस्पीड ब्रॉडबैण्ड सेवा (2 एमबीपीएस से लेकर 100 एमबीपीएस स्पीड तक) से जोड़ा गया है। यह काम लगभग पूर्ण हो चुका है।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बरई में आयोजित हुए कार्यक्रम से 7 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों व हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। इन ग्रामों में टेकनपुर, बनवार, पुरा बनवार, उर्वा, करहिया, चीनौर व छीमक शामिल हैं। तोमर ने इस मौके पर बरई के नागरिक सुविधा केन्द्र का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर जानकारी दी गई कि जिले की 240 ग्राम पंचायतों में नागरिक सुविधा केन्द्र काम कर रहे हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने यह घोषणायें कीं
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने बरई में 22 लाख की लागत से सामुदायिक भवन और 10 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड़ बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिलेभर में 21 सामुदायिक भवन बनाये जायेंगे। तोमर ने यह भी जानकारी दी कि मोहना, घाटीगाँव, करहिया, डबरा व छीमक सहित जिले के एक दर्जन कस्बों में शहरों की तर्ज पर सुलभ कॉम्प्लेक्स बनाये जायेंगे। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित लखेश्वरी माता मंदिर सड़क मार्ग के निर्माण के लिये 6 करोड़ रूपए की राशि मंजूर हो गई है।

पंचायतों व संस्थाओं को किया सम्मानित और बांटी सहायता
प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों, संस्थाओं, टोलियों व नागरिकों को केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर सम्मानित किया। साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं आर्थिक कल्याण योजना, एनआरएलएम व लाड़ली लक्ष्मी आदि योजना के तहत आर्थिक सहायता, पशुपालन विभाग के तहत चूजा वितरण तथा अन्य विभागों की योजनाओं के तहत सहायता राशि वितरित की। स्वागत उदबोधन जिला पंचायत सीईओ नीरज कुमार सिंह ने दिया और कार्यक्रम का संचालन एस बी ओझा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *