ग्वालियर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग (पीएचई) भिण्ड के कार्यपालन अधिकारी कार्यालय का कलेक्टर इलैया राजा टी ने निरीक्षण किया। कार्यालय में 27 कर्मचारी बिना किसी कारण के अनुपस्थित मिलने पर सभी का वेतन काटने के निर्देश दिए गए है। विभाग क ेकार्यपालन यंत्री बीएस चौहान के निलंबन का प्रस्ताव चंबल कमिश्नर शिबानंद दुबे को भेजा गया है।
कलेक्टर इलैया राजा टी पीएचई कार्यालय पहंचे तब उसमें पदस्थ 40 कर्मचारियों में 27 अनुपस्थित पाए गए। जो कर्मचारी जितने दिन से अनुपस्थित पाया गया उसका उतने दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है। 22 दैनिक वेतनभागी कर्मचारियों में 14 और स्थाई 19 कर्मचारियों में 13 अनुपस्थित पाए गए। कार्यपालन यंत्री बीएस चौहान भी अनुपस्थित मिलने पर उनके निलंबन का प्रस्ताव चंबल कमिश्नर को भेजा गया है।