ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत अभियान के अर्न्तगत बनाए जा रहे व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में 20 लाख 38 हजार रुपए का घौटाला उजागर होने पर उसके भुगतान को रोक दिया गया है तथा इस मामले में फिलहाल एक संविदा उपयंत्री व 2 ग्राम रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। कई सरपंच, सचिव और पंचायत समन्वय अधिकारी, उपयंत्री को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है बाद में इनके खिलाफ भी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि भिण्ड जिले की ग्राम पंचायतों को 31 जुलाई तक शौचालयों का निर्माण कराकर निर्माण पूर्ण होने संबंधी आवश्यक दस्तावेजों के साथ भुगतान के लिए बिल जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। 27 ग्राम पंचायतों ने 1 करोड 13 लाख 82 हजार रुपए के बिल भुगतान के लिए प्रस्तुत किए गए थे। 27 जुलाई की शाम को आए इन बिलों की राशि का भुगतान किया जाना था। उनको इतनी बडी राशि का भुगतान किए जाने पर शका हुआ तो उन्होंने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर इलैया राजा टी को भी अवगत कराया। 28 जुलाई को 27 अधिकारियों को सुवह जिला पंचायत कार्यालय बुलाया। प्रत्येक एक अधिकारी को एक गांव में जाकर मौके पर शौचालय निर्माण की जमीनी हकीकत की जांच कराई। जिसमें 20 लाख 38 हजार का फर्जी भुगतान का खुलासा हुआ। आधा दर्जन गांव ऐसे पाए गए जिनमें एक भी शौचालय नहीं बनाए गए लेकिन उनके बिल भुगतान के लिए प्रस्तुत कर दिए।
सीईओ प्रवीण सिंह ने बताया कि मोहनपुरा, बेरई, द्वार, आरोली पंचायतों में तो भारी घोटाला मिला। इन पंचायतों में एक भी शौचालय नहीं बनाया गया बल्कि फर्जी फोटो और बिल भुगतान के लिए लगा दिए गए। इस पूरे मामले में दो रोजगार सहायकों की सेवाऐं समाप्त कर दी गई हैं। 6 पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है। साथ ही 6 सरपंचों के खिलाफ धारा 40 के तहत उन्हें अयोग्य घोषित करने की कार्यवाही की जा रही है। लोकेन्द्र वर्मा उपयंत्री जनपद पंचायत भिण्ड, संजीव गुर्जर रोजगार सहायक द्वार, आशुतोष दीक्षित रोजगार सहायक बरेई, सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। इसी प्रकार दयाराम सिंह सचिव द्वार, दिनेश तोमर सचिव आरोली, रामजीत पाल सचिव मोहनपुरा, रामकेश शर्मा सचिव बरेई, गिर्राज गुर्जर सचिव महाराजपुरा व उपयंत्री नरेन्द्र भारद्वाज को निलंबित किया गया है। मकरंद सिंह चौहान सरपंच द्वार, यशपाल सिंह सरपंच आरोली, सुमन शर्मा सरपंच मोहनपुरा, श्रीमती मांडवीय सरपंच महाराजपुरा, श्रीमती गीता देवी सरपंच बरेई को धारा 40 को नोटिस दिया गया है। इसके अलावा उपयंत्री एसके शर्मा व लोकेन्द्र सिंह जाटव को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।