छतरपुर। मध्य प्रदेश उपचुनाव (madhya pradesh by elections) की आचार संहिता के बीच छतरपुर (chhatarpur) में एफएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाही करते हुए चैकिंग के दौरान 26 लाख 50 हजार रुपए नगदी जब्त की है। बताया जा रहा है कि एफएसटी टीम ने भगवां थाना के सामने चैकिंग के दौरान 26 लाख 50 हजार रुपये की यह नगदी पकड़ी है। टीम ने रुपयों के साथ बंटी असाटी (मुनीम) निवासी घुवारा को रुपयों से भरा काले रंग का बैग लिये पकड़ा है।
व्यापारी मुनीम बंट को छतरपुर से पैसे लेकर नंदा बस से घुवारा जाते समय पुलिस टीम ने पकड़ा है। पूछताछ में सामने आया है कि यह रकम घुवारा के हजारी सेठ की है। हालांकि वैध दस्तावेज के अभाव में नकदी जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
कार्यवाही के दौरान टीम में महेश यादव एफएसटी टीम प्रभारी, आरक्षक रामजी अहिरवार, राकेश कुशवाहा भगवां थाना प्रभारी डीएसपी पंकज मिश्रा सहित स्टाफ शामिल रहा। फिलहाल जब्त राशि को भगवां थाना प्रभारी ने कार्यवाही करके कोषालय में जब्त करवाया है।