सतना। एसपी ऑफिस में रीवा रेंज के आईजी ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान 25 लाख कीमत की 38 मोटर साइकल के साथ 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
एसपी ऑफिस में दोपहर रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा वाहन चोरी का बड़ा खुलासा करते हए बताया कि सतना पुलिस की सक्रियता के चलते 9 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। इनके पास से 25 लाख कीमत की 38 मोटर साइकल बरामद की गयी है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से सतना जिले में वाहन चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और 8 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर मैहर देवीजी बस स्टैंड से 5 लोगो को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद वाहन चोर गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है। इस बड़ी सफलता पर आईजी रीवा ने सतना एसपी धर्मवीर सिंह व मैहर थाना प्रभारी विद्याधर पण्डेय सहित उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।