Bhopal , 20 जुलाई . मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले Assembly Elections से पहले बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. राज्य शासन ने तीन साल से अधिक समय से एक ही जगह जमे 67 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है. इनमें 25 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने Thursday को आदेश जारी किए हैं.
जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव पदस्थ किया गया है जबकि रतलाम जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े को Indore संभाग की अपर आयुक्त (राजस्व) बनाया गया है. Indore के अपर Collector अजय देव शर्मा को जिला पंचायत उज्जैन का मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दमोह के सीईओ अजय श्रीवास्तव को आदिवासी विकास विभाग का अपर आयुक्त, जिला पंचायत मंडला की सीईओ रानी बाटड को शहडोल संभाग की अपर आयुक्त (राजस्व), शहडोल के अपर Collector अर्पित वर्मा को जिला पंचायत दमोह में सीईओ और धार के अपर Collector किरोड़ी लाल मीना को राज्य कम्प्यूटर सिक्यूरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम का संचालक बनाया गया है.
बैतूल जिला पंचायत के सीईओ अभिलाश मिश्रा को Indore नगर निगम में अपर आयुक्त, उज्जैन जिला पंचायत की सीईओ अंकिता धाकरे को Bhopal में अपर कलेक्टर, मप्र शासन की उप सचिव अंजू अरुण कुमार को Gwalior में अपर कलेक्टर, झाबुआ जिला पंचायत के सीईओ अमन वैष्णव को रतलाम जिला पंचायत में सीईओ, छतरपुर के अनुविभागीय अधिकारी अक्षत जैन को बैतूल जिला पंचायत में सीईओ, Chhindwara के अनुविभागीय अधिकारी श्रेयांस कूमट को मंडला जिला पंचायत में सीईओ, नरसिंहपुर की अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि देशमुख गौड़ा को Burhanpur जिला पंचायत में सीईओ, बालाघाट के अनुविभागीय अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा को अनूपपुर जिला पंचायत में सीईओ, डिंडौरी की अनुविभागीय अधिकारी काजल जावला को मप्र शासन में उप सचिव नियुक्त किया गया है.
इसी प्रकार खंडवा के अनुविभागीय अधिकारी दलीप कुमार को नरसिंहपुर जिला पंचायत में सीईओ, रतलाम के अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति को देवास जिला पंचायत में सीईओ, उज्जैन के अनुविभागीय अधिकारी आकाश सिंह को मप्र शासन में उप सचिव, अशोकनगर की अनुविभागीय अधिकारी निधि सिंह को Bhopal नगर निगम में अपर आयुक्त, धार के अनुविभागीय अधिकारी पंवार नवजीवन विजय को सिवनी जिला पंचायत में सीईओ, मप्र शासन आयुष विभाग के उप सचिव नागार्जुन बी. गौड़ा को हरदा में अपर कलेक्टर, मप्र लोक सेवा आयोग Indore की अपर परीक्षा नियंत्रक सपना पंकज सोलंकी को Indore में वाणिज्यिक कर विभाग में अपर आयुक्त, अनुपपुर जिला पंचायत के सीईओ अभयसिंह ओहरिया को मप्र शासन में उप सचिव और राजस्व प्रशिक्षण शाला Indore की प्राचार्य रेखा राठौर को झाबुआ जिला पंचायत में सीईओ पदस्थ किया गया है.
राज्य शासन ने एक अन्य आदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के 42 अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें निवाड़ी जिला पंचायत के सीईओ त्रिभुवन नारायण सिंह को Gwalior में अपर कलेक्टर, सिंगरौली के अपर Collector द्वारिका प्रसाद वर्मन को रीवा संभाग में क्षेत्रीय भू-अभिलेख उपायुक्त, मप्र औद्योगिक केन्द्र विकास निगम Indore के कार्यपालक संचाक रोहन सक्सेना को निवाड़ी जिला पंचायत में सीईओ, मुरैना के अपर Collector नरोत्तम प्रसाद भार्गव को Gwalior में संयुक्त परिवहन आयुक्त, सिवनी जिला पंचायत की सीईओ निधि सिंह राजपूत को मप्र लोक सेवा आयोग Indore में अपर परीक्षा नियंत्रक, Bhopal की अपर Collector माया अवस्थी को मप्र शासन औषधि विभाग में संयुक्त नियंत्रक, Burhanpur के जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे को रायसेन में अपर Collector और उज्जैन की संयुक्त Collector एकता जायसवाल को सागर संभाग में क्षेत्रीय भू-अभिलेख उपायुक्त नियुक्त किया गया है.
अपर Collector रोमोनुस टोप्पो को कटनी से शहडोल, अपर Collector शिवगोविन्द मरकाम को बालाघाट से उमरिया, अपर Collector महेन्द्र सिंह कवचे को देवास से उज्जैन, अपर Collector वृंदावन सिंह को रायसेन से सीहोर, अपर Collector मीना मसराम को मंडला से निवाड़ी, अपर Collector प्रवीण फुलपगारे को हरदा से देवास, अपर Collector जयप्रकाश सैयाम को Bhind से बैतूल, अपर Collector ओमप्रकाश सनोडिया को Chhindwara से बालाघाट, अपर Collector शैलेन्द्र सिंह को सतना से रीवा, अपर Collector रामप्रसाद वर्मा को मंदसौर से आगरमालवा ट्रांसफर किया गया है.
गृह विभाग के उप सचिव राजकुमार खत्री को Bhind में अपर कलेक्टर, देवास नगर निगम के आयुक्त विशाल चौहान को मंदसौर में अपर कलेक्टर, देवास जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश सिंह चौहान को Bhopal में अपर कलेक्टर, नरसिंहपुर जिला पंचायत की सीईओ नीता खंडागत को Gwalior संभाग में राजस्व उपायुक्त, बड़वानी के संयुक्त Collector वीर सिंह चौहान को Burhanpur में अपर कलेक्टर, बैतूल के अपर Collector श्यामेन्द्र जायसवाल को सागर संभाग में राजस्व उपायुक्त, सीहोर के अपर Collector डा. ब्रजेश सक्सेना को मप्र पर्यटन विकास निगम में मुख्य महाप्रबंधक, Indore के अपर Collector राजेश राठौड़ को मप्र औद्योगिक केन्द्र विकास निगम Indore में कार्यपालक संचालक, Bhopal नगर निगम के अपर आयुक्त शाश्वत सिंह मीणा को मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में महाप्रबंधक, रीवा के अपर Collector नीलमणि अग्निहोत्री को नागरिक आपूर्ति निगम सतना में क्षेत्रीय प्रबंधक, धार की संयुक्त Collector नेहा शिवहरे को राजस्व प्रशिक्षण शाला Indore में प्राचार्य, Indore नगर निगम के अपर आयुक्त अभिषेक गहलोत को देवास जिले का भू प्रबंधन अधिकारी बनाया गया है.
विदिशा के संयुक्त Collector रोशन राय को देवास नगर निगम में आयुक्त, टीकमगढ़ के संयुक्त Collector चंद्रप्रकाश पटेल को अनूपपुर में अपर कलेक्टर, सिंगरौली के संयुक्त Collector ऋषि पंवार को सतना में अपर कलेक्टर, विदिशा की संयुक्त Collector अंजलि शाह को मंडला में अपर कलेक्टर, कटनी की संयुक्त Collector साधना कमलकांत परस्ते को कटनी में अपर कलेक्टर, मंडला की संयुक्त Collector सुलेखा सुदेश उइके को सीधी में अपर कलेक्टर, हरदा के संयुक्त Collector देवेन्द्र कुमार सिंह को नर्मदापुरम में अपर कलेक्टर, सिंगरौली के संयुक्त Collector अरविंद कुमार झा को सिंगरौली में अपर कलेक्टर, आगरमालवा के संयुक्त Collector राजेन्द्र सिंह रघुवंशी को Indore में अपर कलेक्टर, Gwalior के संयुक्त Collector अश्विनी कुमार रावत को धार में अपर Collector और Shivpuriके संयुक्त Collector दिनेश चंद्र शुक्ला को Gwalior में भू अभिलेख उपायुक्त पदस्थ किया गया है.