भिण्ड। भिण्ड जिले की लहार थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कट्टा तथा जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पकडे गए बदमाश पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट जैसे संगीन अपराध सहित आधा दर्जन से अधिक अपराध उस पर दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंह का पुरा ढोंचरा निवासी बदमाश जितेन्द्र सिंह राजावत कुंवारी के बीहड में देखा गया है। लहार पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड लिया गया। पुलिस ने बदमाश जितेन्द्र के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। जितेन्द्र पर चंबलरेंज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक कुशवाह ने बताया कि बदमाश जितेन्द्र सिंह राजावत ने भिण्ड जिले के लहार थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुरा निवासी राकेश सिंह 35 वर्ष 14 जनवरी 2017 को अपना सोनालिका टेªक्टर लेकर उत्तरप्रदेश के इटावा ईंट लेने जा रहा था कि रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया। लहार पुलिस ने इस मामले में गुमशुदी दर्ज कर जांच की तो पाया कि बदमाश जितेन्द्र सिंह राजावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर राकेश सिंह का अपहरण कर लिया गया था। बदमाश अपहृत के परिजनों से 50 लाख रुपए की फिरौती बसूल करने की फिराक में थे। लेकिन बदमाशों को पहचान लिए जाने के कारण बदमाशों ने राकेश सिंह की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया। पुलिस ने 29 जनवरी को राकेश सिंह का शव कुएं से बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी 25 हजार रुपए का इनामी जितेन्द्र को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।