मिजाजीलाल जैन

अशोकनगर। कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंदेरी को जल्द ही स्मार्ट सिटी बनाने जाने की घोषणा करते हुए आज कहा कि इसके लिए पच्चीस करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है और पहली किश्त के रूप में पांच करोड़ रूपए मिल गए हैं।

श्री सिंधिया ने जिले के चंदेरी और मुंगावली में अत्योदय मेले को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चंदेरी में 14.60 करोड़ रुपए लागत से सड़कों का निर्माण, पौने पांच करोड़ से नालियों का निर्माण कराया जाएगा। वहीं पार्क विकसित किया जाएगा, इसके अलावा साइन बोर्ड, सहित अन्य कार्य भी होंगे। जो सभी स्वीकृत हो चुके हैं। साथ ही चंदेरी शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी योजना है। इसके लिए प्रयास चल रहा है।

इसके अलावा उन्होंने भाजपा सांसद व विधायक के बीच हुई मारपीट के मामले में कहा कि भाजपा में यह नई बात नहीं है, बल्कि पहले भी इस तरह के विवाद हो चुके हैं। सांसद ने यह भी कहा कि 15 साल लोगों के व्यक्तिगत काम नहीं करा सका, क्योंकि हमारी सरकार नहीं थी, लेकिन फिर भी क्षेत्र के लोग मेरे दरवाजे से कभी खाली हाथ नहीं लौटे। साथ ही श्री सिंधिया ने आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वसहायता समूहों की महिलाओं से भी चर्चा की।

इस बीच श्री सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जिस तरह से चंदेरी में बुनकर पार्क बनाया गया है, उसी तरह से स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए भी मार्केट की पहुंच करने की जरूरत है। जब मार्केट समूहों पास आएगा तो उनके उत्पाद बिक सकेंगे और महिलाओं की कार्यक्षमता में निखार आएगा। इसके लिए पूरे प्रदेश में इस तरह की व्यवस्था की जरूरत है। इसके लिए काम किया जा रहा है।

इस दौरान श्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हमले किए और कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में श्री मोदी और श्री चौहान कहते थे कि कागज के टुकड़े पर मेडीकल कॉलेज नहीं बनता। श्री सिंधिया ने कहा श्री मोदी और श्री चौहान को वे शिवपुरी आमंत्रित करते हैं कि वे यहां आएं और देखें कि कागज के टुकड़े पर किस तरह से 220 करोड रुपए का मेडीकल कॉलेज बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *