भोपाल।      भारत शासन के उपक्रम हाउसिंग एण्ड अर्बन डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (हुडको) द्वारा अपने 43वें वार्षिक दिवस पर 25 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित इण्डियन हेबीटेट सेंटर में होने वाले समारोह में मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन को आवास निर्माण के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये पुरस्कृत किया जायेगा। कार्पोरेशन को यह पुरस्कार भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री द्वारा दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुलिसकर्मियों के लिये 10 हजार आवास-गृह के निर्माण की घोषणा के पालन में प्रथम चरण में प्रदेश के विभिन्न स्थान पर 2500 आवास-गृह का निर्माण हुडको द्वारा ऋण पोषित योजना में किया जा रहा है। इन आवासों की मॉनीटरिंग हुडको द्वारा भी की जा रही है, जिसे उनके द्वारा राष्ट्रीय-स्तर पर उत्कृष्ट श्रेणी का पाया गया है। गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कार्पोरेशन के अध्यक्ष पुलिस महानिदेशक श्री एस.एस. लाल, प्रबंध संचालक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संजय राणा एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने अपेक्षा की है कि कार्पोरेशन हुडको योजना के द्वितीय चरण में स्वीकृत होने वाले 5000 आवास गृह को भी इसी लगन से बनवायेगा।

सीमित संसाधनों के बावजूद वित्तीय वर्ष 2011-12 में जहाँ 82 करोड़ का वित्तीय लक्ष्य कार्पोरेशन द्वारा हासिल किया गया था, वहीं वित्तीय वर्ष 2012-13 में यह उपलब्धि 167 करोड़ रुपये की रही। नवीन पुलिस प्रशिक्षण संस्था भौंरी में 40 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन है। मई माह में यह पूर्ण हो जायेगा। वहीं करीब 25 करोड़ की लागत से पुलिस प्रशिक्षण शाला, इंदौर के उन्नयन के कार्य भी मई माह तक पूर्ण कर लिये जायेंगे।

कार्पोरेशन के विशिष्ट कार्यों में मेट्रो थाना भवन हबीबगंज, आदर्श थाना भवन टी.टी. नगर, आदर्श एसएएफ कम्पनी हेड क्वार्टर पिपलानी एवं आदर्श आवासीय कॉलोनी रुस्तमजी आवासीय परिसर सम्मिलित हैं। कार्पोरेशन प्रदेश के न केवल बड़े शहरों अपितु आदिवासी बहुल क्षेत्र झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, सघन नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी आदि के अंदरूनी स्थल सीतापाला, सुलसुली, डाबरी, सालटेकरी, मछुरदा, उकवा, देवरबेली, वारासिवनी, गाड़ासरई आदि के अतिरिक्त दस्युग्रस्त क्षेत्र बड़ौनी, झिनिया, जिगना जैसे स्थलों पर भी थाना भवन, चौकी भवन और आवासों का निर्माण करवा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *