ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड देहात थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक पकडी है। पकडे गए स्मैक तस्कर उत्तरप्रदेश के मैनपूरी के है। पुलिस ने स्मैक तस्करों से तस्करों की निशानदेही पर स्मैक खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अघीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश से अपनी स्वयं की गाडी में स्मैक तस्कर भारी स्मैक लेकर भिण्ड में सप्लाई करने आ रहे है। भिण्ड-इटावा रोड पर वाहनों की चैकिंग कराई गई। शाम को एक बैगनार गाडी यूपी 80 ईडी 4852 जो उत्तरप्रदेश के इटावा की ओर से आ रही थी उसको रोक कर चैकिंग की गई तो गाडी में सवार उत्तप्रदेश के मैनपुरी के जितेन्द्र लोधी, अमित सक्सेना, अंशू पंजावी की तलाशी ली गई तो उनके पास से 180 ग्राम स्मैक बरामद की गई। तथा उनकी निशानदेही पर भिण्ड के महावीरगंज निवासी राजकुमार सिंह कुशवाह के घर से 50 ग्राम स्मैक बरामद कर उन्हें में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने 230 ग्राम स्मैक जप्त की गई। जप्त की गई स्मैक की कीमत 24 लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया पकड गए स्मैक तस्करों ने बताया कि भिण्ड जिले के अलावा ग्वालियर-चंबल संभाग में स्मैक की खपत ज्यादा होने से वह स्वयं ही स्मैक सप्लाई करने आते है। वह लंबे समय से स्मैक की सप्लाई कर रहे है। वह एजेंटों को स्मैक देकर चले जाते है। चंबलरेंज के आईजी उमेश जोगा ने स्मैक तस्करों को पकडने वाले देहात थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव सहित पूरे स्टाफ को पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।