भोपाल। प्रदेश में भाजपा को अपनी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में आ रहे पसीने के बीच कांग्रेस ने दावा ठोका है कि वह जल्द ही फिर से सरकार बनाना जा रही है। कांग्रेस ने उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सर्वे का भी खुलासा किया है। जिसमें 23 सीट जीतने का दावा किया है। प्रदेश कांग्रेस ने अपने आॅफिशियल ट्वीट पर लिखा गया है कि ‘ताजा सर्वे में भाजपा को एक सीट मिलना तय, केवल 23 सीट पर ही चुनाव हारने की संभावना…।’ इस ट्वीट पर यह नहीं बताया गया है कि यह सर्वे किसने करवाया या सर्वे किसने किया। इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद कांग्रेस के फिर एक ट्वीट किया कि कमलनाथ फिर से सीएम बनने जा रहे हैं। ट्वीट में लिखा कि ‘मंत्रिमंडल का गठन तो कमलनाथ जी ही करेंगे…।’ यह ट्वीट शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के लगातार टलने को लेकर तंज के रूप में भी माना जा रहा है।
पहले भी थी 23 सीट: उपचुनाव की 24 सीटों में से कांग्रेस के पास 23 सीटें थी। इनसे जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन से खाली हुई थी, जबकि 22 तत्कालीन विधायकों ने बगावत कर सीट खाली कर दी है। इनमें से आगर सीट ही भाजपा के पाले में थी। जो मनोहर ऊंटवाल के निधन से खाली हुई थी।