नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर जारी है और बीते 24 घंटे में कोरोना के 1755 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 77 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस के कारण देशभर में 1152 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब भी 35,365 लोग संक्रमित हैं जबकि 9065 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया।
उत्तरप्रदेश में शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 2281 हो गई। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”अभी तक प्रदेश में संक्रमण के 2281 प्रकरण 63 जिलों से आये हैं । संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1685 है ।’ प्रसाद ने कहा, ”कुल 555 लोग संक्रमण से उबरकर अपने घरों को लौट गये हैं जबकि 41 लोगों की मौत हुई है ।’ उन्होंने बताया कि कल प्रयोगशालाओं में 4177 नमूने की जांच की गयी जबकि 3740 नये सैम्पल भेजे गये । प्रदेश में पूल टेस्टिंग लगातार हो रही है । पूल टेस्टिंग शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। प्रसाद ने बताया कि कल 349 पूल की टेस्टिंग की गयी है और पूल में 1649 सैम्पल लगाये गये । इनमें से आठ पूल पाजिटिव पाये गये ।
– बिहार प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने बताया कि बिहार में कोरोना के 16 और मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 466 हो गई है।
– कर्नाटक में आज कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 589 हो गई है, जिसमें ठीक होने वाले और छुट्टी दी जाने वाले कुल मरीजों की संख्या 251 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
– जम्मू और कश्मीर में 25 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोग आज पूरी तरह ठीक हुए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 639 हो गई है, जिसमें से 384 मामले सक्रिय हैं (जम्मू -6, कश्मीर -378): रोहित कंसल, प्रमुख सचिव (योजना), जम्मू और कश्मीर सरकार
– चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों की संख्या 88 तक पहुंच गई है, जिसमें से ठीक होने वाले और छुट्टी मिलने वाले मरीजों की संख्या 18 है : चंडीगढ़ प्रशासन स्वास्थ्य विभाग