भोपाल। मध्यप्रदेश में अब जिन इलाकों में टोटल लोक डाउन किया गया है वहां 24 घंटे सब्जी की दुकान खोली जाएगी। इसके अलावा गेहूं की फसल की बिक्री के लिए किसान को कृषि उपज मंडी की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए एक नया प्लान तैयार किया है। इसके बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी।
<मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करते हुए स्वीकार किया कि गृह मंत्री श्री अमित शाह का तर्क बिल्कुल उचित है। जब हम 2 घंटे की छूट देते हैं तो किसी भी दुकान पर अचानक भीड़ बढ़ जाती है और सोशल डिस्टेंस का टारगेट पूरा नहीं हो पाता। सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री को बताया कि हम मध्यप्रदेश में अब 24 घंटे के लिए सब्जी की दुकान खोलेंगे ताकि एक परिवार से एक व्यक्ति जब चाहे तब आकर सब्जी खरीद सकता है। इससे दुकान पर भी नहीं लगेगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को बताया कि मध्यप्रदेश में 80% गेहूं की फसल की कटाई हो चुकी है। उसकी बिक्री के लिए किसान यदि कृषि उपज मंडी में आया तो भीड़ लग जाएगी। इसलिए कुछ इस तरह की योजना बनाई जा रही है कि किसान अपने गांव में ही रहे और व्यापारी उसके गांव में जाकर उसकी फसल खरीद लाए। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही दी जाएगी।