ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर में आज सुबह तडके करीवन 5.30 बजे भिण्ड जेल के बैरक क्रमांक-6 और 7 की दीवार अचानक गिर गई। दीवार में 21 कैदी दब गए, जिन्हें दूसरे कैदियों की मदद से जेल प्रशासन ने निकाला। सभी को चोटें आई हैं। इसमें से 8 कैदियों की हालत गंभीर है। एक को ग्वालियर रेफर किया गया।

सुबह करीब पांच बजे बैरक क्रमांक- 6 और 7 का प्लास्टर गिरने की सूचना प्रहरियों ने जेलर को दी। कैदियों ने बताया कि बारिश की वजह से लगातार आ रहे पानी से पुरानी दीवार ढह सकती है। जेल प्रशासन कैदियों को बाहर निकाले जाने के लिए बैरक खोलने लगा, तभी दोनों बैरकों की बारी-बारी से दीवार ढह गई। इस घटना में 21 कैदी दब गए, जिन्हें तत्काल निकाला गया। इसके बाद जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को जेल प्रबंधन की ओर से सूचना की गई और एम्बुलेंस बुलाई गई।

यह जेल का निर्माण 1958 में हुआ था। तत्कालीन समय में जेल में 172 कैदी रखे जाने की व्यवस्था थी। यह दो मंजिला जेल के छोटे-छोटे बैरिक में 50 से 60 कैदी रखे जा रहे है। वर्तमान में 282 कैदी बंद है।

भिण्ड जेल के जेलर ओपी पाण्डे ने बताया कि मैंने जेल की दीवार में पानी का रिसाव को लेकर लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है। दीवार पानी के रिसाव के कारण गिरी है। समय रहते कैदियों को बाहर निकाला गया। 21 बंदी घायल हुए है।

भिण्ड कलेक्टर डाॅं. सतीश कुमार एस ने बताया कि जेल की दीवार गिरने से बंदी घायल हुए। इस घटना की जाच कराई जाएगी।

इस हादसे में जो घायल हुए है वो इस प्रकार है-घनश्याम बौहरे निवासी गोविंद नगर, केशव शिवहरे गोविंद नगर, ओम प्रकाश परमार निवासी अम्बाह (मुरैना), गुड्डू उर्फ किशन कांत निवासी दबोहा, मोनू सिंह निवासी शिवाजी नगर, अर्जुन राजावत निवासी इटावा (उत्तरप्रदेश), राजीव ओझा निवासी बीटीआई रोड भिण्ड, आकाश जाटव निवासी गिरधारी का पुरा अजीतमल औरैया (उत्तरप्रदेश), बॉवी जाटव निवासी औरया (उत्तरप्रदेश), दिलीप यादव निवासी गीता भवन भिण्ड, राहुल सिंह तोमर निवासी नवादा भिण्ड, रमेश सोनी निवासी हनुमान बजरिया, बंटू भदौरिया निवासी बिजपुरी भिण्ड, महिपत सिंह राजावत निवासी पुलावली, छोटू रावत निवासी पुरानी बस्ती भिण्ड, दशरथ सिंह निवासी रिछौली भिण्ड, रोहित सिंह निवासी खड़ेरी का पुरा भिण्ड, उदय सिंह निवासी भिण्ड, शिवराज राजावत पुलावली, रामौतार जाटव निवासी भिण्ड घायल हुए है। एक गंभीर घायल को ग्वालियर रैफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *