सीधी ! मध्यप्रदेश के सीधी जिले की पुलिस ने 21 टन विस्फोटक अमोनियम नाइटेट से भरे एक ट्रक को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। बहरी थाने के प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि सोमवार की शाम एक ट्रक पकड़ा गया, वह ट्रक एक अन्य वाहन को टक्कर मारकर भाग रहा था। इस ट्रक में लदे माल को देखा गया तो उसमें 21 टन अमोनियम नाइटेट निकला। इतनी मात्रा में विस्फोटक ले जाने की वजह का स्पष्ट खुलासा न होने पर ट्रक माल सहित जब्त कर लिया गया है।
त्रिपाठी ने आगे बताया कि ट्रक में भरा विस्फोटक मुंबई से सिंगरौली ले जाया जा रहा था। इस ट्रक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी नहीं थे। चालक को हिरासत में लेकर सारे दस्तावेज वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिए गए हैं।