मुंबई। हमेशा विवादों में रहने के लिए जानी जाने वाली राखी सावंत इस साल ‘सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोशिएशन 2013′ के चुनाव में हिस्सा लेंगी। जिससे कि वर्तमान व्यवस्था को बदला जा सके।
अपनी आगामी योजनाओं के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा कि ‘एक कलाकार को अपने जीवन में उतना सम्मान नहीं मिलता है जिसका की वह हकदार होता है। उन्हें समय पर पैसे नहीं मिलते जिससे कि कभी-कभी कलाकार आत्महत्या भी कर लेते हैं। इसलिए चीजों को बदलने के लिए मैं चुनाव लड़ रही हूं। जिससे कि कलाकारों का जीवन आसान हो सके।
राखी का कहना है कि मैं चीजों को बदलने की कोशिश करूंगी और अगर ऐसा करने में कामयाब न हो सकी तो अपना इस्तीफा दे दूंगी। राखी ने अपने इच्छित सुधारों को ‘राखी का एजेंडा’ नाम दिया है। इस समय किसी भी कार्यक्रम में न दिखाई देने वाली 34 वर्षीय राखी 2003 में आयी फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ के ‘मोहब्बत है मिर्ची’ गाने से चर्चा में आयी। सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोशिएशन (सिंटा) के चुनाव दो वर्षों में एक बार ही होते हैं।
राखी सावंत का पिछला टीवी शो ‘लाइफ ओके’ चैनल पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक ‘वेलकम- बाजी मेहमान-नवाजी की’ था।