भोपाल। देश में इस बार आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक 200 मौतें मध्यप्रदेश में हुई हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बिहार है, जहां 190 और तीसरे नंबर पर उप्र ,जहां 105 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है।

बद्रीनाथ में पहाड़ धंसा, मप्र के 35 फंसे
देहरादून। बद्रीनाथ हाईवे पर देर रात एक पहाड़ धंसने के कारण रास्ता जाम हो गया। घटना के बाद चारधाम यात्रा पर गए मप्र के 35 श्रद्धालुओं का जत्था फंस गया।

हिमाचल में 133 की मौत
हिमाचलप्रदेश में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के चलते 133 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ, पुंछ और कारगिल में बाढ़ में फंसे 23 लोगों को सेना ने रेस्क्यू कर बचा लिया।

दुबई शारजाह में भी भारी वर्षा
दुनिया के सबसे बड़ा रागिस्तानी इलाका यूएई में बारिश से 27 साल का रिकार्ड टूट गया। सबसे ज्यादा बारिश शारजाह में हुई, वहीं कतर सहित संयुक्त अरब अमीरात, इरान और ईराक में जोरदार बारिश हो रही है।