सीधी। जिले में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों रीवा लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जमीन संबंधी एक विवाद निपटाने के लिए पटवारी ने फरियादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी जिससे जिसमें 10 हजार पटवारी को पहले ही मिल गए अब दूसरी किस्त लेने के दौरान रीवा लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

रीवा लोकायुक्त एसपी ने बताया कि सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक के खेरवा गांव के रहने वाले फरियादी मान प्रताप साहू का जमीन संबंधी एक स्थगन था। स्थगन को हटवाने के एवज में पटवारी राम सजीवन पनिका ने 30 हजार रुपये की मांग की थी फरियादी रिकॉर्डिंग के दौरान 10 हजार पटवारी को पहले ही दे दिए थे। इसके बाद दूसरी किस्त के रूप में 20 हजार के लिए खेरवा गांव का चयन किया गया और लोकायुक्त के द्वारा दिए गए 20000 रुपयों की दूसरी किस्त जैसे ही पटवारी राम सजीवन पनिका के हाथों में दी गई लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। पूरी कार्रवाई मोरवा थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में चल रही है।

One thought on “20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार”
  1. Chor bharast hai jyatar sarkari ab to modi ji sarrakchan de rahe hai inko apni sarkar na inke chamche bol sakte hai mujhe kyuki 7 saal hue kya kiya bharastachar mitane ko hua khatam batana aajkal khuleaam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *