सागर ! मकरोनिया मार्ग पर संचालित 35 स्कूल बसें चैक की गयी। इस दौरान 20 स्कूल बस, 1 टाटा मैजिक, 1 आटो रिक्शा क्रमांक पर कार्रवाई की गयी, उक्त वाहनों में परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, लीज अनुबंध पत्र, वाहन में क्षमता से अधिक छात्र-छात्रा बैठे पाये गये, वाहन चालक का ड्रायविंग लायसेंस, चालक निर्धारित गणवेश में एवं वाहन से संबंधित कागजात मौके पर नहीं पाये गये। उक्त वाहनों को मोटरयान अधिनियम के तहत् जप्त कर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया। कार्रवाई के दौरान 14800 रूपए शमन शुल्क वसूल किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।