भोपाल। अब इंदौर, छिंदवाड़ा, सागर, बैतूल सहित अन्य लंबे मार्गों पर संचालित यात्री बसों का 20 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई। गुरूवार को मंत्रालय में यात्री बस भाड़ा निर्धारण समिति की बैठक हुई। जिसमें परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव, आयुक्त डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव, उपायुक्त अजय गुप्ता और समिति के सदस्य व बस ऑपरेटर चरणजीत गुलाटी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बस ऑपरेटर द्वारा महंगाई को देखते हुए 35 से 40 प्रतिशत किराया बढ़ोत्तरी की मांग की गई।
परिवहन अधिकारियों ने अध्ययन के बाद पिछले तीन सालों में डीजल, गाड़ियों व पार्ट्स की बढ़ी मंहगाई 30 प्रतिशत मानी। समिति ने मंथन करने के बाद 20 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने की तैयारी की गई। अब अनुमोदन के लिए प्रस्ताव मंत्री परिषद में जाएगा। फिर राजपत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा।
समिति के सदस्य चरणजीत गुलाटी ने बताया कि हमारी मांग 35 से 40 प्रतिशत यात्री बसों का किराया बढ़ाने की थी। लेकिन 20 प्रतिशत तक बसों का किराया बढ़ाने की सहमति बनी है। करीब छह महीने पहले भी बैठक हुई थी। जिसमें कोई सहमति नहीं बन सकी थी। परिवहन आायुक्त डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यात्री बस भाड़ा निर्धारित समिति की बैठक हुई है। किराया बढ़ाने पर चर्चा हुई है।