ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने शहर में खपाने के लिए लाई गई 200 ग्राम स्मैक को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी भिण्ड का रहने वाला है और वह ग्वालियर में स्मैक को बेचने के लिए आया था। पकडे गए आरोपी के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन बताया कि थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच विनोद छावई को सूचना मिली कि एक बदमाश अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने की नीयत से पाम रेसीडेंसी के पास रजिस्टार ऑफिस रोड, ग्वालियर पर खडा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ने थाना बल ने घेराबंदी कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवम मिश्रा निवासी शारदा टाकीज के पास भिण्ड बताया। बदमाश की तलाशी लेने पर उसके पास से 200 ग्राम स्मैक कीमत 20 लाख रूपये, 1 मोटर सायकिल, 1 मोबाइल और 600 रूपये जप्त किये। बदमाश के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट का तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। एवं उक्त बदमाश से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की जा रही है।