ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर के सराफा बाजार में स्थित आनंद सोनी की दुकान में कल देर शाम लूट करने वाले हथियार बंद बदमाशों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड लिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस देर रात भिण्ड जिले के अटेर के बीहड़ पहुंची। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। तीसरा आरोपी फरार है।

पुलिस के अनुसार कल करीब 7 बजे तीन हथियारबंद बदमाश सराफा व्यापारी आनंद सोनी की दुकान में घुसकर हथियारों के बल पर तिजोरी में रखे सोने के आभूषण लूटकर भाग गए थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उत्तरप्रदेश के आगरा सीमा की ओर भाग रहे थे। पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए भिण्ड जिले के अटेर किले की ओर भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड लिया जबकि एक आरोपी भाग जाने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आंसू श्रीवास और राकेश तोमर के रूप में हुई है। दोनों के पैरों में गोली लगी है। उन्हें आज भिण्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भिण्ड पुलिस अधीक्षक असित यादव ने आज यहां बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस फरार एक और बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।