किसी अधिकारी के घर के तहखाने से अगर 2 लाख करोड़ रुपये का कैश और 13 टन सोना निकल आए तो उस देश की सरकार का बौखलाना लाजमी है। ऐसा ही कुछ हुआ चीन में, जब वहां के एक सरकारी अधिकारी के घर के तहखाने से अकूत मात्रा में सोना और पैसा बरामद हुआ। एक अधिकारी के घर से इतने भारी मात्रा में पैसा बरामद होने के बाद वहां की सरकार के होश उड़ गए। चीन की सरकार में पूर्व अधिकारी रहे झांग की के घर पर जब छापा मारा गया तो उनके घर के बेसमेंट से जो मिला, उसे देखकर चीन की सरकार की भी आंखें फटी की फटी रह गईं। झांग की हाइकू सिटी के पूर्व मेयर तथा सरकार में अधिकारी रह चुके थे। उनके घर से छापेमारी के दौरान दो लाख 62 हजार करोड़ का कैश और 13 टन सोना मिला था।

  26 अरब से ज्यादा की थी संपत्ति तब इस सोने की कीमत 26 अरब से भी ज्‍यादा बताई गई थी। एक पूर्व अधिकारी के घर के तहखाने से इतनी बड़ी संपत्ति के सामने आने के बाद अधिकारी पर आर्थिक अपराध का मुकदमा चलाया गया था। आप जानकर दंग रह जाएंगे कि झांग की के घर से जितनी संपत्ति मिली थी, वह चीन के सबसे अमीर आदमी जैक मा से भी अधिक धन रखने वाले व्यक्ति बन गए थे। तब सरकार की तरफ से एक बयान आया था कि यदि अधिकारी का दोष सही साबित हुआ तो फिर उन्‍हें मौत की सजा दी जाएगी। इतनी बड़ी संपत्ति मिलने के बाद पूर्व अधिकारी से नेशनल सुपरविजरी कमीशन ने पूछताछ की थी। अधिकारी के घर के बेसमेंट का एक वीडियो भी तब सामने आया था। वीडियो में देखा सजा सकता है कि उनका बेसमेंट सोनें की ईंटों यानी गोल्‍ड बार्स के बड़े ढेर से भरा हुआ है। साल 2012 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पदभार संभाला था, तब से लेकर अब तक भ्रष्‍टाचार के मामलों में 10,000 लोगों को दोषी ठहराया जा चुका है। इनमें से 120 ऐसे लोग हैं जो अहम पदों पर विराजमान थे। कुछ तो इनमें से मिलिट्री ऑफिसर्स भी थे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *