नरसिंहपुर। जिले में मुंगवानी थाना के दूरस्थ ग्राम लवेरी में गुरुवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से सास-बहू सहित मकान के पास बंधे तीन पशुओं की मौत हो गई। जबकि घर में मौजूद पिता-पुत्री सहित मक्का एकत्रित कर रहे दो श्रमिक झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। घटना में मुंगवानी पुलिस मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक ढोकली गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला विसंती वटकर और एक पुरूष साभु की मौत हो गई। वहीं दो महिलाओं सहित तीन घायल हो गए। घायलों में तारा वटके, कैलाश वटके और सावित्री उइके शामिल है, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें कैलाश और तारा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल सावित्री उइके का कहना है कि वो तारा और विसंती के साथ खेत में मक्का तोड़ने गई थी। इसी दौरान बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसमें विसंती की मौत हो गई और तारा और मैं घायल हो गई। बता दें कि तारा गर्भवती भी है। दूसरी घटना में साभु उइके और कैलाश जंगल में बकरी चराने गए थे इसी दौरान उनपर भी बिजली गिर गई। इसमें साभु की मौत हो गई व कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि ढोकली गांव दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायलों का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *