दिवाली के त्यौहार में महज 2 दिनों का वक्त बाकी है, लेकिन मिलावटी मावे की सप्लाई मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग से रुकने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को ग्वालियर जिला प्रशासन ने कार्रवाई के तहत 1575 किलो मावा यानी कि 16 क्विंटल मावा जब्त किया है। यह मावा ग्वालियर से भोपाल भेजा जा रहा था। प्रशासन को सूचना मिली थी कि तिघरा रोड गुप्तेश्वर मंदिर के आगे झंडा का पुरा गांव में गोदाम बनाया गया है, जहां काफी मात्रा में मावा छुपाकर रखा गया है।
इसके बाद तिघरा रोड स्थित इस गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई है। इस दौरान दो लोग मिले, जो यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि यह गोदाम किसके नाम पर है, मावा किसके नाम पर यहां लाया गया। बस इतना बता पा रहे हैं, उन्हें लोडिंग आयशर गाड़ी से ग्वालियर से भोपाल तक यह मावा लेकर जाने का आदेश मिला था। आदेश किससे मिला था यह भी नहीं बता पा रहे हैं। उन्होंने अपने एक मालिक का नाम बताया है, जिसने उन्हें यहां भेजा था। टीम को यकीन है कि मावा खाने योग्य नहीं है, क्योंकि मावा से अलग तरह की स्मैल आ रही है।खाद्य विभाग ने मावा के सैंपल लेकर जब्त कर लिया है। 24 घंटे के अंदर यदि कोई व्यापारी इस पर दावा कर दस्तावेज नहीं दिखाता है, तो इसे नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम व प्रभारी खाद्य विभाग अशोक चौहान ने बताया कि त्यौहार जितना नजदीक आता जा रहा है। हमारी टीम उतनी ही तेजी से कार्रवाई कर रही है। जहां अभी मावा पकड़ा गया है। यह पहला स्पॉट है, जब शहर के बाहर आउट में मावा का गोदाम बनाया गया था। सैंपलिंग कराकर मामले की जांच की जा रही है।