बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के लालावाडी गांव में एक महिला ने पहले अपनी दोनों बेटियों को कुएं में फेंक दिया फिर स्वयं कुएं में कूद गई। इस हादसे में दोनों बेटियों की मौत हो गई। महिला बाद में कुएं से अपने आप निकल आई। महिला के कुएं में गिरने से शरीर में चोटे आई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लालावाडी निवासी महिला आज सुवह 6 और 7 साल की दोनों बेटियों को लेकर घर से कुएं पर गई जहां उसने पहले दोनों बेटियों को कुएं में फेंक दिया और बाद में खुद भी कुए में कूद गई। दोनों मासूम बच्चियों की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। बच्चियों को कुएं में फेंकने वाली मॉं कुएं से अपने आप बाहर आ गई।
पुलिस ने दोनों बच्चियों को कुएं से बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवा दिया गया है जहां उनका पोस्ट मार्टम होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।