ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में थाने की दीवार तोडकर फरार हुए पांच आरोपियों में से दो को आज तड़के पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गोलीबारी में घायल हुए दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। विश्वविद्यालय थाना पुलिस के अनुसार छह जुलाई को थाने की दीवार में छेद कर पांच आरोपी प्रदीप राठौर उसका भाई सतीश तथा संदीप राठौर, अजय गोस्वामी और बबलू रजक भाग निकले थे। उसके बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। बीती रात इनमें से दो बदमाश प्रदीप और उसका भाई सतीश पुलिस के सामने पड़ गए।
पुलिस की घेराबंदी देख बदमाशों ने गोलियां चला दी। जबाबी गोलीबारी में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को पिस्टल और कट्टे के साथ पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदीप पर तीस हजार और सतीश पर दस हजार का इनाम घोषित था। फिलहाल दोनों को जेएएच ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस गिरोह के शेष साथियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रदीप अपने गिरोह के साथ पुलिस कस्टडी से चार बार भाग चुका है। इस मामले में अभी तक दो पुलिस कर्मी बर्खास्त और 12 निलंबित हो चुके हैं।