इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की प्रीति निर्मल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले उसने अपना मोबाइल फॉर्मेट किया और फिर एक कागज पर सुसाइड नोट लिखा। प्रीति निर्मल की 2 दिन पहले ही उस लड़के से सगाई हुई जिससे वह प्यार करती थी। 26 जून को उसकी शादी थी। माना जा रहा है कि प्रीति और उसके मंगेतर पवन के बीच कुछ ऐसा हुआ होगा जिसके कारण प्रीति ने आत्महत्या कर ली है। प्रीति निर्मल इंदौर के एक प्रसिद्ध कार शोरूम में एचआर हेड थी।

प्रीति निर्मल का मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से विजय नगर में रहने वाले एक युवक पवन से सम्पर्क हुआ। जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया। दोनों एक-दूसरे से जल्द से जल्द विवाह करना चाहते थे, लेकिन पवन के परिजन जल्द विवाह के लिए राजी नहीं हो रहे थे। इस बात पर अक्सर प्रीति का पवन और उसकी मां से झगड़ा होता था। इसी झगड़े से परेशान प्रीति ने खुदकुशी कर ली।

प्रीति निर्मल ने फांसी लगाने से पहले अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर एक पेज का सुसाइड नोट लिखा। मौके से मिले इस सुसाइड नोट में लिखा है कि लाइफ बहुत गंदी है ‘don’t trust any one’ सुसाइड नोट में अपने पिता से मांफी मांगते हुए खुदकुशी के लिए उसने खुद को ही जिम्मेदार ठहराया। जानकारी के मुताबिक मृतक युवती प्रीति निर्मल की दो दिनों पहले ही युवक से सगाई हुई थी। प्रीति और उसके परिवारवाले जल्द शादी चाहते थे लेकिन युवक के परिजन की तरफ से टाला जा रहा था।

एरोड्रम थानाप्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि युवती की दो दिन पहले ही सगाई हुई थी और 26 जून को शादी होने वाला था लेकिन उससे पहले उसने खुदकुशी कर ली। मौके से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट और मोबाइल जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *