ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने 45 लाख रुपए कीमत की स्मैक पकडी है। पुलिस ने शहर में माल खपाने आये दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने नशे के कारोबारियों पर कडा एक्शन लेने के लिये पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है।
थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच विनोद छावई को सूचना मिली कि एक बदमाश कटारे फार्म गोला का मंदिर, भिण्ड रोड पर स्मैक बेचने की फिराक में खडा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कृष्णपाल कुशवाह निवासी ग्राम सींगापुर जिला शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) बताया। गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर उनके पास से 300 ग्राम स्मैक कीमत 30 लाख रूपये, 1 मोबाइल, 600 रूपये जप्त किये। वही कलेक्ट्रेट के पीछे, सिरोल रोड पर एक अन्य तस्कर को भी पकडा। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रदुमन डण्डौतिया निवासी बहुआ मेंहगॉव जिला भिण्ड बताया। गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर उनके पास से 150 ग्राम स्मैक कीमत 15 लाख रूपये, 2 मोबाइल, 200 रूपये जप्त किये। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।