ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रिश्वत कांड में बहोडापुर टीआई यदुनाथ सिंह तोमर और दो पुलिस आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया है। थाने में रिश्वत के लेनदेन का मामला सामने आने पर ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने टीआई सहित 2 आरक्षकों को थाने से हटा दिया है।
ग्वालियर के बहोडापुर थाने में दो सिपाहियों ने फरियादी से एक मामले में रिश्वत ली। इस रिश्वत के देते समय उसने वीडियो भी बना लिया। वीडियो को वायरल कर अफसरो तक पहुंचाया गया। बाद में मामले का परीक्षण करते हुये एसपी ने टीआई यदुनाथ सिंह तोमर व रिश्वत लेते हुये सिपाही प्रशांत यादव एवं बजरंग तोमर को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया।
इस मामले की जांच एएसपी सतेन्द्र तोमर को दी गई है। रिश्वत ली। इस रिश्वत के देते समय उसने वीडियो भी बना लिया। फिलहाल बहोडापुर थाने की जिम्मेदारी किसी को नही दी गई है।