गैस गोदाम के चैकीदार की हत्या
मुरैना। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तहत सहराना गांव में कल रात को अज्ञात आरोपियों ने गैस गोदाम के चैकीदार की धारदार हथियार से हत्या की। साथ ही शव को गोदाम से करीब सौ मीटर दूर कुएं में फेंक दिया। सुबह जब परिजनों को चैकीदार गोदाम पर नहीं मिला और आसपास तलाश की तब उसका शव कुएं में दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटनाक्रम की खास बात यह रही कि आरोपियों ने चैकीदार की हत्या तो गोदाम परिसर में ही धारदार हथियारों से की और उसके बाद सबूत मिटाने के लिए खून के ऊपर मिट्टी डाली और पानी भी डाला। पुलिस ने फोरेसिंक व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से मौके से सबूत मिटाने की कोशिश की है। हालांकि अभी हत्या के कारणों व हत्यारों का पता नहीं चला है।
मुरैना के सहराना निवासी 42 वर्षीय गोरेलाल जाटव सहराना गांव में मां ब्रजेश्वरी इंडेन के गैस गोदाम पर चैकीदारी करता है। प्रतिदिन की तरह कल शाम को वह गोदाम पर ड्यूटी पर पहुंचा था। सुबह जब घर पर उसकी भैंस दूध नहीं दे रही थी, तो उसका छोटा बेटा अजय उसे देखने के लिए गोदाम पर आया। उसने काफी आवाज दी तो वह नहीं मिला। इसके बाद अजय लौटकर घर गया और बड़े भाई दिनेश को बुलाकर लाया। गोदाम के गेट पर काफी आवाज देने के बाद जब गोरेलाल बाहर नहीं आया तो दिनेश ने अजय को बाउंड्रीवाल के ऊपर से अंदर भेजा। लेकिन वहां पर गोरेलाल नहीं दिखा तो ग्रामीणों को बुलाया और आसपास तलाश की। तभी गोदाम के पास कुएं के अंदर गोरलाल का शव दिखाई दिया। तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने अभी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
परिजनों ने हत्या के मामले में गोदाम में पहले चैकीदार रहे संजू पर शक व्यक्त किया है। करीब पंद्रह दिन पहले संजू ने गोदाम में चोरी का प्रयास किया था। इस मामले में थाने में रिपोर्ट भी लिखाई गई है। पुलिस ने संजू को भी हिरासत में ले लिया है। गोदाम संचालकों पर भी परिजनों ने हत्या को लेकर शक जाहिर किया है। मृतक के बेटे दिनेश ने बताया कि हर माह 15 तारीख तक वेतन मिल जाता था। लेकिन इस बार नहीं मिला था। गैस एजेंसी संचालक से जब वेतन मांगा था तो उनसे कुछ विवाद हुआ था। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि नौकरी करो वेतन मिल जाएगा। हो सकता है। हो सकता है कि उन्होंने उसके पिता के साथ घटना करवाई हो। पुलिस ने इस बिंदु को भी जांच में लिया है।
सिविल लाइन थाने के नगरनिरीक्षक (टीआई) अजय चानना ने बताया कि अभी चैकीदार के हत्यारों का सुराग नहीं है मिला। परिजनों ने जिन लोगों पर शक जाहिर किया है उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।