भोपाल।  मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार मिल रहे मामलों के बीच आज 19 नए मरीज, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्‍या बढ़कर 160 तक पहुंच गयी है ।   

राज स्‍वास्‍थ्‍य संचालनालय द्वारा यहां जारी हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश भर में Covid के 57 हजार 267 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 19 लोगों की रिपोर्ट पॅाजीटिव पायी गयी । इनमें सर्वाधिक मरीज राजधानी भोपाल में सामने आए, जहां 9 लोगों की रिपोर्ट पॅाजीटिव पायी गयी । इनमें सर्वाधिक मरीज राजधानी भोपाल में सामने आए, जहां 9 लोग संक्रमित पाए गए । इसके अलावा इंदौर में करोना के 7 नए मामले सामने आए । वहीं, बैतूल में एक नवीन प्रकरण सामने आया है । वहीं, बैतूल में 2 तथा जबलपुर में एक नवीन प्रकरण सामने आया है । इसके साथ ही पॅाजीटिविटी दर 0.03% दर्ज की गयी है ।