इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध शराब को लेकर आज बड़ी कार्रवाई की है। बड़वानी के अंजड से भोपाल आ रही लाखों की अवैध शराब पकड़ी है। शराब ट्रक में भराकर जा रही थी, जिसमे मौके से जब्त कुल 720 पेटी अवैध शराब जिसमे 590 पेटी देशी प्लेन शराब एवं 130 पेटी देशी मसाला शराब की । मामले में आरोपी ट्रक डायवर को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच और राऊ थाना पुलिस को सूचना मिली कि महू से भोपाल जाने वाले बायपास रोड पर अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। सूचना की तस्दीक करते थाना राउ क्षेत्र मे गोल चौराहे से आगे क्राईम ब्रांच व थाना राउ की टीम ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी व घेराबंदी कर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। मौके से ही आरोपी ट्रक ड्रायवर अली उर्फ आशिक मंसुरी को गिरफ्तार किया गया। ट्रक की तलाशी लेने परअवैध रूप से भरी हुई कुल 720 पेटी अवैध शराब जिसमे 590 पेटी देशी शराब एवं 130 पेटी देशी मसाला शराब मिली। जिसकी कुल कीमत 19 लाख रुपए बताई जाती है। ड्रायवर ने बताया कि वह अंजड से भोपाल शराब को लेकर जा रहा था।