मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना शहर की यूको बैंक में फर्जी तरीके से किसानों के नाम पर वेयरहाउस संचालकों द्वारा लिए गए 186 करोड के लोन घोटाले की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम फिर से मुरैना आई। टीम ने 8 जगहों पर कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई टीम ने पिछले साल 4 नवंबर को भी 186 करोड के घोटाले में जिले में 9 जगहों पर छापेमारी की थी। 4 नवंबर को जो लोग कार्रवाई से बच गए थे, उनके यहां कार्रवाई करने के लिए टीम गुरुवार को मुरैना आई।
टीम ने शांतिवेयर हाउस के शेयर होल्डर डॉ. जेपी जैन निवासी गांधी कालोनी, वेयरहाउस संचालक रविंद्र शर्मा, शांतिवेयर हाउस के संचालकों के रिश्तेदार हरीश अग्रवाल के घर और कार्यालयों पर छापा मारा।
इसके अलावा देवीराम एग्रो, देवीराम वेयरहाउस व देवीराम कोल्ड स्टोर रानपुर अंबाह में भी कार्रवाई की। हालांकि कार्रवाई के दौरान डॉ. जेपी जैन व रविंद्र शर्मा सीबीआई टीम को नहीं मिले। टीम ने उनके घर में जांच की और दस्तावेज आदि कलेक्ट किए। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे टीम चली गई।