भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गत दिवस 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं। साढे आठ लाख विद्यार्थियों में से करीब एक लाख 65 हजार विद्यार्थी फेल हुए हैं। इसलिए उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं हैं। वे ओपन बोर्ड परिषद के माध्यम से पास हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें रुक जाना नहीं स्कीम के तहत पांच अगस्त तक तक आवेदन जमा करना होंगे। क्योंकि 17 अगस्त से उनकी परीक्षाएं आयोजित होंगी।
फार्म जमा करने के बाद विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता, तो उसे दिसंबर में होने वाली दूसरी परीक्षा में शामिल कर लिया जाएगा। वहीं दसवीं में फेल करीब 84 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए फार्म जमा कर दिए हैं। अंतिम तिथि बीतने के बाद ओपन बोर्ड दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराएगा। दोनों परीक्षाओं का कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।