भोपाल। कोरोना के संक्रमण की थमती दूसरी लहर के बाद अब ब्लैक फंगस ने हाहाकार मचा दिया है। अब तक 16 जिलों में 12 सौ से ज्यादा म्यूकोरमाइकोसिस के मरीज मिल चुके हैं। भोपाल में अब तक 24 की मौतें हुर्इं और 31 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दस जिलों में 76 मरीजों की मौतें हो चुकीं हैं। अब तक 136 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। मौजूदा स्थिति में 1 हजार से ज्यादा मरीज अभी अस्पतालों में भर्ती हैं। दो हफ्तों के भीतर प्रदेश में 12 सौ से ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा 478 मरीज इंदौर में मिल चुके हैं। भोपाल में 306, जबलपुर में 179, उज्जैन में 124, रीवा में 29, सागर में 24, ग्वालियर में 76, देवास में 16, विदिशा में 6, सिंगरौली, सतना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा में दो-दो और बुरहानपुर, दमोह, श्योपुर में एक-एक म्यूकोरमाइकोसिस का मरीज मिल चुका है।