भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के 11 नए मरीज मिलने और 13 के स्वस्थ्य हो जाने के बाद 152 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 72,284 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक चार नए मरीज सागर में मिले। इसके अलावा भोपाल, छतरपुर, डिंडोरी, होशंगाबाद, इंदौर, कटनी और सिवनी में एक-एक मरीज मिले हैं। इसी के साथ संक्रमण दर 0.01 प्रतिशत दर्ज की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 7,91,919 कोरोना के मामले सामने आए चुके हैं, जिनमें 7,81,253 मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो गए। वहीं, 10,514 मरीज की अब तक मौत हुयी है।