इंदौर। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा करने आए। इस दौरान वे मंत्री तुलसी सिलावट के घर पहुंचे और यहां चाय पी। बाद में वे सांसद शंकर लालवानी के घर भी गए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयगर्वीय के घर जाकर उनसे मुलाकात की और यहीं भोजन भी किया।
इंदौर में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए अस्पतालों में 1500 बेड तैयार कर लिए गए हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ने की दशा में यह बेड मददगार साबित होंगे। प्रदेश के गृह और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को इस संबंध में बैठक ली। बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने शासन की तबादला नीति पर भी बात की।
उन्होंने कहा कि वर्षों से जमे अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे। बंगाली चौराहा के फ्लाईओवर का नामकरण पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत नेता माधवराव सिंधिया के नाम पर किया जाएगा। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई और तेज की जाएगी। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। भूमाफिया के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए 10 हजार से ज्यादा बेड की व्यवस्था कर चुके हैं। प्रदेश में काेराेना की स्थिति पर उन्होंने अहम बयान दिया। उन्होंने साफतौर पर कहा कि प्रदेश में काेराेना अब समाप्ति की ओर है। प्रदेश में आज महज 29 नए मामले आए, जबकि 38 लाेग ठीक हाेकर घर लाैटे हैं। एक्टिव मरीजाें की संख्या 403 पर सिमट चुकी है। प्रतिदिन 70 हजार से ज्यादा टेस्ट का टारगेट है।