नई दिल्ली। देशभर की मिडिल क्लास फैमिली के लिए झटकेदार खबर है। मोदी सरकार 15 साल पुरानी गाडिय़ों को कबाड़ में डालने का मूड बना रही है। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ-साफ ऐलान कर दिया है कि अगले वर्ष अप्रैल 2023 में नई स्क्रैप पॉलिसी लागू हो सकती है, जो मप्र सहित कई राज्यों में भेजी गई है।
नई स्क्रैप पॉलिसी की शुरुआत मप्र सहित देशभर में सरकारी 15 साल पुरानी गाडिय़ों से होगी। इन्हें कबाड़ घोषित कर स्क्रैप कर दिया जाएगा। इसके बाद कमर्शियल पुराने वाहनों का नंबर आएगा। हालांकि फिलहाल मिडिल क्लास फैमिली की निजी कारों को छूट रहेगी, लेकिन इन्हें कड़े फिटनेट टेस्ट से गुजरना होगा। बाद में निजी कारों का नंबर भी आ सकता है। यह फैसला वायु प्रदूषण कम करने एवं ऑटो इंडस्ट्री में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए किया जा रहा है।